Mata Mansa Devi Mandir is a Hindu temple dedicated to goddess Mansa Devi, a form of Shakti, in the Panchkula district of Haryana state near Chandigarh India. It is located at a distance of 11 Kms from Chandigarh city.
Mansa Devi is one of the prominent Shakti temples of North India. Thousands of devotees visit the temple from all over the India, and especially during the Navratra mela, this number rises to lakhs everyday.
Mata Mansa Devi is a Shakti roop. It is strongly believed that Goddess Mansa, to whom this temple is dedicated, is a powerful Goddess who fulfills the wishes of All devotees. According to the Hindu mythology, the head of Devi Sati had fallen over here.
Mata Mansa Devi Mandir can be visited during timings 4. 00 AM – 10. 00 PM during Summers and 5. 00 AM – 10. 00 PM during Winter on all days of the week
Mata Mansa Devi Mandir History Hindi:
पंचकूला स्थित सतयुगी सिद्ध माता मनसा देवी का मंदिर का इतिहास बड़ा ही प्रभावशाली है। माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र और आश्विन मास के नवरात्रों में मेला लगता है। जिसके चलते यहां लाखों की तादाद में श्रध्दालु आते हैं। यहां लोग माता से अपनी मनोकामना को पुरा करने के लिए आशिर्वाद लेते हैं। माना जाता है कि माता मनसा देवी से मांगी गई हर मुराद माता पूरी करती है।
पौने दो सौ साल पहले राजा ने बनवाया था मंदिर…
माता मनसा देवी का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि अन्य सिद्ध शक्तिपीठों का। माता मनसा देवी के सिद्ध शक्तिपीठ पर बने मदिंर का निर्माण मनीमाजरा के राजा गोपाल सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर आज से लगभग पौने दो सौ साल पहले चार साल में अपनी देखरेख में सन् 1815 में पूर्ण करवाया था। मुख्य मदिंर में माता की मूर्ति स्थापित है। मूर्ति के आगे तीन पिंडियां हैं, जिन्हें मां का रूप ही माना जाता है। ये तीनों पिंडियां महालक्ष्मी, मनसा देवी तथा सरस्वती देवी के नाम से जानी जाती हैं। मंदिर की परिक्रमा पर गणेश, हनुमान, द्वारपाल, वैष्णवी देवी, भैरव की मूर्तियां एवं शिवलिंग स्थापित है। हरियाणा सरकार ने मनसा देवी परिसर को 9 सितम्बर 1991 को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड का गठन करके इसे अपने हाथ में ले लिया था।
मंदिर तक आती थी 3 किमी लम्बी गुफा…
कहा जाता है कि जिस जगह पर आज मां मनसा देवी का मंदिर है, यहां पर सती माता के मस्तक का आगे का हिस्सा गिरा था। मनसा देवी का मंदिर पहले मां सती के मंदिर के नाम से जाना जाता था। मान्यता है कि मनीमाजरा के राजा गोपालदास ने अपने किले से मंदिर तक एक गुफा बनाई हुई थी, जो लगभग 3 किलोमीटर लंबी है।
वे रोज इसी गुफा से मां सती के दर्शन के लिए अपनी रानी के साथ जाते थे। जब तक राजा दर्शन नहीं नहीं करते थे, तब तक मंदिर के कपाट नहीं खुलते थे।
How to Reach Mata Mansa Devi Mandir:
Railway Station Panchkula : 5kms
Chandigarh Airport : 16Kms
Bus Stand Manimajra :3 Kms
Bus Stand Panchkukla :5 Kms
Bus Stand Chandigarh : 15 Kms
Nearest Market : 2 kms